गुम है किसी के प्यार मे, आएगा 10 साल का लीप | क्या ईशान और रीवा होंगे बाहर?

स्टार प्लस के सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" के आने वाले ट्रैक में 10 से 12  साल का लीप आएगा 

जिससे सीरियल में कुछ नए-नए अभिनेता आ सकते हैं और कुछ पुराने अभिनेता बाहर हो सकते हैं 

ताज़ा अपडेट्स के अनुसार, इस लीप के समय में सवि (Savi), ईशान, रीवा जैसे किरदारों की जिंदगी में बड़ा परिवर्तन हो सकता है 

इसके अलावा, दो नए अभिनेता (करणवीर बोरा और हर्षद चोपड़ा) भी सीरियल में शामिल हो सकते हैं 

करणवीर बोहरा के साथ सवि की केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस बेहद उत्सुक हैं 

उन्होंने सीरियल में एंट्री करने की खबर को स्वयं कंफर्म किया है 

करणवीर बोहरा की ओर से एक धमाकेदार एंट्री की उम्मीद है 

सवि यानी भाविका शर्मा लीप के बाद ही वापस आएंगी, लेकिन दूसरे दो मुख्य किरदार, ईशान और रीवा, शो से बाहर होंगे 

करणवीर बोहरा बनेगे Savi के साइको लवर !! 

करणवीर बोहरा भवर पाटिल के किरदार में नजर आएंगे, और वे सवि को प्रपोज करेंगे