Site icon Timesornews

20 से ज्यादा ईमेल और दो फोन इस्तेमाल कर रहे थे तारक मेहता के रोशन सिंह सोढ़ी । अभी तक हे  लापता !!

tarak mehta actor gurucharan singh aka roshan singh sodhi Missing case

रोशन सिंह सोढ़ी हुए लापता! :टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी  का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरु चरण सिंह कई दिनों से लापता है।  सोढ़ी  की गुमशुदगी से हर कोई परेशान है, आम जनता से लेकर स्टार्स तक उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं वहीं उनकी गुमशुदगी पुलिस के लिए भी एक बड़ी पहेली की तरह बन चुकी है, कि आखिर क्यू  पूरी तरह से उन्होंने लोगों से दूरी क्यों बना ली है।  

एक्टर गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर 26 अप्रैल को सामने आई थी। उनके पिता हर गीत सिंह ने इंडिया टुडे सिंह बातचीत में इसेकंफर्म किया था उनका कहना था कि 22 अप्रैल से गुरु चरण लापता है और  पुलिस में उनकी कंप्लेंट दर्ज करवाई गई है। 

आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में किडनैपिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  लेकिन अब सोढ़ी के लापता होने के बाद चार बातें भी निकलकर सामने आई हैं जो इस वक्त खूब वायरल हो रही हैं। 

दिल्ली में दिखे सोढ़ी | एटीएम का किया इस्तेमाल

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि 22 अप्रैल को गुरुचरण को दिल्ली एयरपोर्ट पर जाना था जहां से वह मुंबई की फ्लाइट पकड़ते।  लेकिन वो एयरपोर्ट की तरफ नहीं गए बल्कि  एक्टर को दिल्ली के पालम समेत कई इलाकों केसीसीटीवी में पीठ पर बॅग  टांगे पैदल जाता हुआ देखा गया है।  सिर्फ यही नहीं बल्कि बताया जा रहा है कि गुरुचरण ने दिल्ली में एटीएम से लगभग ₹ 77000 भी विड्रॉ किए थे।  

पैसों की तंगी से जूझ रहे थे गुरुचरण सिंह सोढ़ी

गुरुचरण की मोबाइल डिटेल्स खंगालने पर पुलिस को बहुत सारी चीजें पता चली हैं पुलिस के मुताबिक एक्टर  24 अप्रैल तक दिल्ली में मौजूद थे इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया 24 तारीख को वो पालम स्थित अपने घर से तकरीबन दो 2 से 3 किलोमीटर दूर लोकेशन पर मौजूद थे।  इस बीच वह आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे।  इन सारी चीजों के बीच गुरु चरण का अचानक गायब होनेसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि गुरुचरण की मां पिछले काफी समय से बीमार चल रही हैं।  वह अस्पताल में भर्ती थी।  एक्टर के पिता हरगीत  सिंह ने बताया है कि अब वो ठीक हैं और घर आकर आराम कर रही हैं परिवार इस समय गुरुचरण को लेकर चिंता में है लेकिन सभी लोग पॉजिटिव एटिट्यूड लेकर चल रहे हैं सभी को कानून और भगवान पर पूरा भरोसा है। 

यह भी पढे: 200 करोड़ मे बनी हुई Heeramandi मे हे काफी गलतिया, लाहोरवासी हे बोखलाए हुए कर रहे हे विरोघ!!

डिप्रेशन में थे रोशन सिंह सोढ़ी

कुछ रिपोर्ट्स में ऐसी बातें भी निकलकर सामने आई हैं कि गुरु चरण डिप्रेशन में थे। हालांकि आपको बता दें कि गुरुचरण के डिप्रेशन में रहने की रिपोर्ट पर उनके ऑन स्क्रीन बेटे समय शाह  ने रिएक्ट करते हुए इन खबरों को खारिज कर दिया है।  समय शाहने रिएक्ट करते हुए कहा वो खुश थे जब हमने बात की “मैं अब भी मान नहीं पा रहा कि लोग बता रहे हैं कि वो डिप्रेशन में थे वो ऐसे इंसान है ही नहीं लेकिन फिर आप खुद से अंदाजा नहीं लगा सकते कि किसके मन में क्या चल रहा है, किसी का दिमाग किस तरह से काम कर रहा है, हम जब भी बात करते थे वो बहुत स्वीट तरीके से बात करते थे, वो हमेशा खोज खबर रखते थे।  मुझे नहीं लगता कि वो डिप्रेशन में थे हालांकि मेरी कभी उनसे वैसे बात नहीं हुई जैसे वो अपने पेरेंट्स या दोस्तों से करते।  मैं उनके लिए बेटे जैसा हूं” 

तारक मेहता में गुरु चरण के साथ काम करने वाले स्टार्स बेहद परेशान हैं और सदमे में है किसी को यकीन नहीं हो पा रहा कि उनका साथी स्टार्स अब लापता है।  तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनके को स्टार्स भी काफी ज्यादा परेशानी में आ चुके हैं।  

शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने कहा है मैं उनसे पिछले साल जून में मिली थी और तब से हमने बात नहीं की वो एक खुश मिजाज इंसान है और इस खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। 

तो वहीं एक्ट्रेस शैलेश लोढ़ा ने कहा “गुरुचरण ने 2022 में तारक मेहता छोड़ दिया तब से हम संपर्क में नहीं है लेकिन मुझे याद है कि सेट पर वो बहुत मजेदार और एनर्जी से भरे रहते थे वो ऐसे कैसे गायब हो सकते हैं मुझे यह समझ नहीं आ रहा।  मुझे उम्मीद है कि वो जल्द ही मिल जाएंगे”

तो वहीं एक्ट्रेस प्रिया अहूजा बताती हैं मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा यह चौकाने वाला है।  मुझे उम्मीद है कि वह ठीक हैं और जल्द ही घर लौटेंगे खैर अब देखना तो यह है कि गुरु चरण को लेकर आने वाले दिनों में क्या अपडेट सामने आती है और कब तक वह खुद सामने आते हैं सवाल यह भी है कि आखिर वहक्यों सामने नहीं आ रहे और इस वक्त है कहां पर।

Exit mobile version