क्या HALDIRAM बिक जाएगा? लगी 70,000 करोड़ की बोली! जानिए किसने लगाई बोली

लोगों की तरफ सबसे ज्यादा पसंद किया जान वाले नमकीन और मिठाई का ब्रांड हल्दीराम अब बिकने वाला है

देश में मिठाई की बात हो और हल्दीराम का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता 

मिठाई और पैकेज नमकीन के मामले में हल्दीराम की गिनती देश के टॉप ब्रांड्स में होती है 

लेकिन अब हल्दीराम देसी से विदेशी हो ने वाली हे।  

तीन बड़ी विदेशी कंपनियों ने हल्दीराम के पूरे कारोबार खरीदने के लिए बोली लगाई है 

हल्दीराम को खरीदने वाली कंपनियों में ब्लैक स्टोन, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, और गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशंस शामिल हैं।

अगर यह डील पूरी होती है, तो यह अब तक का देश का सबसे बडी प्रोडक्ट इक्विटी डील (Equity Deal) होगी 

हल्दीराम का कारोबार कोलकाता, दिल्ली और नागपुर से ऑपरेट होता है 

कंपनी का कारोबार पिछले 5 साल में 18% CAGR पर ग्रोथ कीया है 

देश भर में हल्दीराम के प्रोडक्ट्स 15 लाख रिटेल लोकेशन पर मौजूद हैं।  हल्दीराम के 400 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं