fbpx

टाटा ने लॉन्च कर दिया अपना सबसे  किफायती- टाटा नेक्सन का पेट्रोल और डीजल वेरीअन्ट। मिलेगा सिर्फ इतने मे !!

new tata nexon petrol diesel variants launch

New Tata Nexon Base Petrol, Diesel variants : टाटा मोटर्स अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार  यानी कि टाटा नेक्सोंन(Tata Nexon)  में एंट्री लेवल वेरिएंट को लांच कर दिया है जो की  पेट्रोल और डीजल पर चलेंगे। 

Tata Nexon का पेट्रोल वेरिएंट जिसको Smart (O) नाम रखा है जो की 8 लाख के प्राइस से शुरू होता है. टाटा का यह लॉन्च इस समय आया है जब महिंद्रा ने अपने xuv300 का फेसलिफ्ट मॉडल जो की Mahindra XUV 3XO  लॉन्च किया है इसे पता चलता है कि टाटा इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अपनी  पकड़ जमाने में कोई कसर रखना नहीं चाहता है. आपको बता दे की टाटा नेक्शन(Tata Nexon) का डीजल वेरिएंट आपको 10 लाख में मिलने वाला है जबकि पेट्रोल वेरिएंट 7.99 लाख से  शुरू होता है. 

2024 Tata Nexon Facelift NEW MODEL Launched | Smart (O)

यह  Tata Nexon डीजल वेरिएंट स्मार्ट प्लस( Smart +) और स्मार्ट + एस ( Smart + s)  नाम के दो ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसकी  प्राइस 10 लाख से 10.59 लाख रखी गए हैं. 

टाटा नेक्सन का यह  प्राइस अपने पहले वाले वेरिएंट से 1.1 लाख काम है। जिसे आम  लोग भी इस टाटा नेक्सोंन को खरीद सकेंगे। 

टाटा नेक्सन पेट्रोल एमटी स्मार्ट की कीमत 7.99 लाख रखे गए हैं, जबकि टाटा नेक्सन पेट्रोल  MT स्मार्ट(o) की कीमत 8.15 लाख  रूपीए रखी  गए हैं। और स्मार्ट प्लस वेरिएंट आपको 8.89 लाख में मिलने वाला है और Smart + S की कीमत 9.40 रखी हुई हे। 

टाटा मोटर्स ने अपनी स्मार्ट प्लस पेट्रोल 5MT  वेरिएंट की  प्राइस 31000 से कम  की है और अपने स्मार्ट प्लस वेरिएंट्स की प्राइस 41000 से कटौती की है 

यह भी पढे: Maruti ने लॉन्च कर दी New Swift, Tata को मिलेंगी काटे की टक्कर। मिलेंगी सिर्फ इतने मे !!

New Tata Nexon Base Petrol और Diesel की स्पेसिफिकेशंस 

टाटा नेक्शन में टाटा नेक्सों के 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन वाले मॉडल में 170 Nm  का टॉर्क प्रोड्यूस होता है जबकि 1.5 लीटर वाले डीजल इंजन में 260 Nm टॉक पैदा होता है 

इसमें आपको 10.25 इंच की हाई क्वालिटी के डिजिटल टच स्क्रीन है, साथी में वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटर और पर एडजेस्टेबल डाइवर्सिटी मिलने वाली है और इसमें jbl  की साउंड सिस्टम इनबिल्ट आती है, साथी में 360 डिग्री रेजोल्यूशन कैमरा से लेस है. 

साथी में इसमें सिक्सर बैग एयर बैग्स पीएसपी का एलइडी लैंप्स है।  इसमें आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार  प्ले का ऑप्शन भी मिलेगा और साथ में रिवर्स कैमरा और एंटीना भी  इन बिल्ड मिलेगा। 

टाटा नेक्सन की Tata Nexon Smart + S मॉडल के ट्रांसमिशन ऑप्शन की  बात  करें तो इसमें 5 हाई स्पीड मैनुअल(5speed manual)  और सिक्स स्पीड मैन्युअल जैसे ऑप्शंस के साथ पेश होने वाली है.

टाटा नेक्सन अपने कंपीटीटर्स जैसे कि किया सोनेट, हुंडई वेन्यू , मारुति सुजुकी ब्रेजा और रेनॉल्ट काइजर से साथ फुल कंपटीशन में है, इसलिए टाटा मोटर के यह  किफायती वेरिएंट्स की वजह से  इंडिया के बाजार में अपनी पकड़ बनाने में काफी मदद देने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *